scorecardresearch
 

राजस्थानः मनरेगा में काम करने वाली गुड्डी मेघवाल बनीं प्रधान, बीजेपी ने दिया समर्थन

प्रधान बनने से पहले गुड्डी (Guddi Meghwal) चामू में मनरेगा श्रमिक के तौर पर काम कर रही थीं. गुड्डी मूलत पीलवा की रहने वाली हैं. गुड्डी की शादी चामू निवासी शंकराराम के साथ हुई और एक लड़का भी है.

Advertisement
X
गुड्डी चामू की प्रधान बनी जो पहले मनरेगा में लेबर थीं (फोटो-आजतक)
गुड्डी चामू की प्रधान बनी जो पहले मनरेगा में लेबर थीं (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुड्डी जोधपुर जिले की चामू पंचायत में बनीं प्रधान
  • 2019 से जुलाई 2021 तक थी मनरेगा में श्रमिक
  • आरएलपी से थीं उम्मीदवार, बीजेपी ने दिया समर्थन

राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 21 पंचायतों में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने 12 तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 7 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 2 जगहों पर प्रधान बनाए हैं. जिले के चामू पंचायत समिति में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गुड्डी प्रधान बनी हैं जो पहले मनरेगा में लेबर थीं.

Advertisement

प्रधान बनने से पहले गुड्डी चामू में मनरेगा श्रमिक के तौर पर काम कर रही थीं. गुड्डी मूलत पीलवा की रहने वाली हैं. गुड्डी की शादी चामू निवासी शंकराराम के साथ हुई और एक लड़का भी है.

BJP के समर्थन से बनीं प्रधान

गुड्डी ने चामू पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 से 242 वोटों से जीत दर्ज की है. गुड्डी ने मनरेगा में श्रमिक के तौर पर 2019 से जुलाई 2021 तक काम कर रही थीं. चामू पंचायत समिति के 15 सदस्यों में से बीजेपी के 5, कांग्रेस के 5 और आरएलपी के 5-5 सदस्य जीते तो गुड्डी को बीजेपी ने अपना समर्थन देकर प्रधान बना दिया.

इसे भी क्लिक करें --- यूपी पंचायत चुनाव में कोरोना से गई थी प्रधानाध्यापक की जान, 4 माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

Advertisement

गुड्डी साक्षर हैं जबकि उनके पति शंकराराम का कहना है कि मैं भी मनरेगा में काम कर रहा था लेकिन अब खेती कर रहा हूं. पंचायत चुनाव में जोधपुर जिले के 21 पंचायतों में से आरएलपी के चामू और बावड़ी में प्रधान बने हैं.

राजस्थान सरकार ने चामू को नई पंचायत बनाया है. जोधपुर में पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का वोट बैंक बढ़ रहा है. जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से बावड़ी से अनिता खोजा प्रधान चुनी गई हैं.

मनरेगा में गुड्डी का कार्ड
मनरेगा में गुड्डी का कार्ड

इस तरह जिले में 2 पंचायत समितियों में आरएलपी ने प्रधान बनाए है, लेकिन जिले के ओसियां पंचायत समिति में आरएलपी के समर्थन से बीजेपी की बदन कंवर प्रधान चुनी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement