scorecardresearch
 

जोधपुर 'लव जेहाद': कोर्ट ने 'मोहब्बत' पर लगाई मुहर तो... गुस्से में नजर आई VHP

पायल सिंघवी उर्फ आरिफा को राजस्थान हाईकोर्ट ने उसके पति के घर भेज दिया है. इसके बाद कोर्ट परिसर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया

Advertisement
X
जोधपुर 'लव जेहाद'
जोधपुर 'लव जेहाद'

Advertisement

जोधपुर के बहुचर्चित 'लव जेहाद' मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब राजस्थान हाईकोर्ट ने लड़की को पति के साथ जाने की सहमति जताने के बाद ससुराल भेज दिया. युवती के परिवार का आरोप था कि आरोपियों ने जबरन युवती का धर्म परिवर्तन कराया है.

मामले में पायल सिंघवी उर्फ आरिफा को राजस्थान हाईकोर्ट ने उसके पति के घर भेज दिया है. इसके बाद कोर्ट परिसर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. पायल के पति मजीद के वकील महेश बोहरा के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके खिलाफ जोधपुर में वकील हड़ताल पर भी चले गए. जिसकी वजह से आसाराम और सलमान खान के मामले में सुनवाई भी बुधवार तक के लिए टालनी पड़ी.

दरअसल मामला मंगलवार से सात दिन पहले का है जब पायल उर्फ आरिफा का 'लव जेहाद ' का मामला सामने आया था. तब कोर्ट ने पायल को सात दिन के लिए नारी निकेतन भेजा था. मंगलवार को कोर्ट में उसी मामले में पुनः सुनवाई थी. कोर्ट ने पायल से पूछा था कि क्या वह अपनी इच्छा से ऐसा करना चाहती है? क्या उस पर किसी का दवाब तो नहीं है? युवती द्वारा सहमति जताई गई जिसके बाद कोर्ट ने उसे ससुराल भेज दिया. हालांकि लड़की का परिवार अभी भी यही कह रहा है कि युवती पर दवाब है जिसके चलते उसने ऐसा बयान दिया है.

Advertisement

सात दिन पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी

इससे पहले इस केस में हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था कि सिर्फ निकाह करने से धर्म परिवर्तन नहीं हो सकता. दरअसल पायल नाम की एक लड़की के भाई चिराग सिंघवी का आरोप है कि 10 रुपये के स्टांप पेपर पर दस्तखत करवा कर उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस बारे में कोर्ट ने राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है कि वह बताए कि धर्म परिवर्तन का नियम-कानून क्या है?

क्या है पूरा मामला

जोधपुर में एक हिंदू लड़की घर से भागकर मुसलमान बन गई. इसके बाद परिवार हाईकोर्ट पहुंचा तो खुलासा हुआ कि दस रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराकर पायल सिंघवी नाम की हिंदू लड़की आरिफा बन गई. परिवार का आरोप है कि बहला फुसलाकर पायल का धर्म परिवर्तन कराया गया है.

पायल के घरवालों के मुताबिक, वो 25 अक्टूबर तक घर में ही रह ही थी, अचानक वो गायब हो गई. परिवार जब पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि पायल मुसलमान बन चुकी है और 14 अप्रैल 2017 को उसका निकाह फैज मोदी के साथ हो चुका है.

Advertisement
Advertisement