scorecardresearch
 

कल्याण सिंह ने राष्ट्रगान पर उठाया सवाल, अकबर को महान बताने पर भी बिफरे

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्रगान में 'अधिनायक' शब्द पर सवाल उठाते हुए कहा कि जॉर्ज पंचम की शान में गाया गीत राष्ट्रगान कैसे हो सकता है?

Advertisement
X
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्रगान में 'अधिनायक' शब्द पर सवाल उठाते हुए कहा कि जॉर्ज पंचम की शान में गाया गीत राष्ट्रगान कैसे हो सकता है?

Advertisement

उन्होंने कहा, 'रवींद्रनाथ टैगोर का लिखा यह शब्द अंग्रेजों की प्रशंसा के लिए था. अफसोस है कि हम इन शब्दों को आज तक नहीं हटा पाए हैं.' उन्होंने मुगल शासक अकबर को आक्रमणकारी बताते हुए उसे महान कहे जाने पर आपत्ति जताई. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता रहे कल्याण सिंह राजस्थान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, 'अकबर हमारे लिए महान कैसे हो सकता है. वह एक मुगल था. उसने हम पर अत्याचार किया है. हिंदुओं के धर्म परिवर्तन किए हैं. अकबर को महान कहने से हमारे बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं मिलेंगे. स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के माध्यम से अकबर के महान होने का पाठ पढ़ाया जा रहा है. लेकिन महाराणा प्रताप के महान होने का जिक्र किसी पुस्तक में देखने को नहीं मिलता.'

25 साल बाद हुआ दीक्षांत समारोह
बताते चलें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में 25 साल दीक्षांत समारोह हुआ है. यहां लाखों छात्र सालों से अपनी डिग्री का इंतजार कर रहे थे. यूनिवर्सिटी के इतिहास में 1990 से लेकर 2014 तक की लंबित करीब 20 लाख डिग्रियों का एक साथ वितरण हुआ है.

छात्रों ने दिखाए काले झंडे
26वें दीक्षांत समारोह के दौरान कुछ छात्रों ने काले झंडे दिखाए. उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष अनिल चौपड़ा अपने साथियों के साथ दीक्षांत समारोह का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि इस समारोह में छात्र संघ के पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया है.

Advertisement
Advertisement