scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान में जुड़ेगा शहनाई का रिश्ता, रजवाड़ों में होगा बंधन

एक तरफ भारत पाकिस्तान के बीच बंदूकें गरज रही हैं. दूसरी तरफ दोनों मुल्कों के लोगों के बीच शहनाई भी बज रही है . जयपुर के कानोता (ठिकाना) राजघराने की बिटिया पद्मिनी राठौर की शादी पाकिस्तान अमरकोट के राजघराने के कुंवर करनी सिंह से होने जा रही है. रविवार को टीके की रस्म है. इसके लिए जयपुर से 30 लोग अमरकोट में हैं. इस भव्य समारोह में करीब 15 हजार लोग शामिल होंगे. 20 फरवरी को जयपुर के नारायण निवास में शादी होगी.

Advertisement
X
दुल्हन पद्मिनी राठौर
दुल्हन पद्मिनी राठौर

एक तरफ भारत पाकिस्तान के बीच बंदूकें गरज रही हैं. दूसरी तरफ दोनों मुल्कों के लोगों के बीच शहनाई भी बज रही है . जयपुर के कानोता (ठिकाना) राजघराने की बिटिया पद्मिनी राठौर की शादी पाकिस्तान अमरकोट के राजघराने के कुंवर करनी सिंह से होने जा रही है. रविवार को टीके की रस्म है. इसके लिए जयपुर से 30 लोग अमरकोट में हैं. इस भव्य समारोह में करीब 15 हजार लोग शामिल होंगे. 20 फरवरी को जयपुर के नारायण निवास में शादी होगी.

Advertisement

पाकिस्तान के राणा परिवार का 80 सालों से इलाके की राजनीति में दबदबा रहा है और परिवार के लोग पाकिस्तान सरकार में मंत्री रहे हैं. पाकिस्तान में रहनेवाले हिंदू परिवार अपनी बेटे-बेटियों की शादी भारत में करते रहे हैं . इसी सिलसिले में अमरकोट से परिवार जयपुर आया था और अपने बेटे के लिए कानोता के 'ठिकानेदार' की पद्मिनी को चुना. जून में ये रिश्ता तय हुआ था.

पद्मीनी और उनके परिवार का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के झगड़े सियासी हैं और इससे परिवारों के रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन का कहना है कि पाकिस्तान में जाने को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं लेकिन वह ओपन माइंड से जा रही हैं.

भारत पाकिस्तान के परिवारों के बीच शादियां तो बहुत हुई हैं. लेकिन आजादी के बाद 'लगन' और 'टीका' पहली बार पाकिस्तान भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement