राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख कपिल गर्ग ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला और मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं को घृणित अपराध बताते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध नियामानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गर्ग ने राज्य पुलिस को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने तथा साइबर अपराधों पर लगाम लगाने पर जोर दिया. उल्लेखनीय है कि राज्य की नई अशोक गहलोत सरकार ने कल ही 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया.
इसके तहत गर्ग को राज्य पुलिस की कमान सौंपी गई है. गर्ग ने कार्यभार संभालने के बाद आम नागरिकों में विश्वास अर्जित करने पर बल देते हुए कहा कि पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने में विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के ध्एय वाक्य 'आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय' के अनुरूप अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
महिलाओं और कमजोर वर्गों के प्रति अपराधों की रोकथाम पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं को घृणित अपराध बताते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध नियामानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी.
इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग को निवर्तमान पुलिस महानिदेशक ओ.पी.गल्होत्रा ने उन्हें कार्यभार सौंपा. गर्ग ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित सलामी गारद का निरीक्षण किया व सलामी ली. गर्ग ने पुलिस मुख्यालय मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली.