scorecardresearch
 

करौली: डूबते बच्चे को बचाने तालाब में कूदे 3 बच्चे, चारों की दर्दनाक मौत, CM गहलोत ने जताया दुःख

राजस्थान के करौली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां शुक्रवार को कैला देवी थाना क्षेत्र में चार बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. मरने वालों में दो सगे भाई लवकेश और शिवकेश भी हैं. उनके अलावा दो लड़कियां, जिनका नाम पूजा और काजल है, की भी हादसे में मौत हुई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI
प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालाब में नहाने को कूदा था एक बच्चा
  • दोस्त को डूबते देख तीन और बच्चे तालाब में कूद गए
  • चारों बच्चों की मौत पर CM गहलोत ने जताया दुःख

राजस्थान के करौली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां शुक्रवार को कैला देवी थाना क्षेत्र में चार बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. मरने वालों में दो सगे भाई लवकेश और शिवकेश भी हैं. उनके अलावा दो लड़कियां, जिनका नाम पूजा और काजल है, की भी हादसे में मौत हुई.

Advertisement

जिस गड्ढे में डूबने की वजह से हादसा हुआ वह एक क्रेशर के पास खुदा हुआ था और उसमें बारिश का पानी भर गया था. गांव के लोगों के मुताबिक बच्चे बकरियां चराने गए थे. उस दौरान नहाने के लिए एक बच्चा पानी में उतर गया. उसे डूबता देख बचाने के लिए बाकी बच्चे भी पानी में उतर गए, पर हादसे में चारों की डूबकर मौत हो गई. इस हादसे से आसपास के इलाके में शोक की लहर छा गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जोधपुर: ट्रक और बोलेरो में खतरनाक भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

मौके पर ही एसडीएम देवेंद्र परमार, डीएसपी महावीर सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक सभी शवों का पोस्टमॉर्टम शनिवार की सुबह करवाया जाएगा. इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है.

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है "कैलादेवी क्षेत्र के गांव मनोहरपुरा (करौली) में खेत में बने पोखर में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें."

 

Advertisement
Advertisement