राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाकर मारने के मामले में शिवसेना का बयान आया है. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस जघन्य अपराध को परेशान करने वाला और अपमानजनक बताया है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है.
फिरहाल राजस्थान पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. परिवार की मांग है कि उन्हें जमीन का आवंटन किया जाए और उनके एक बच्चे को नौकरी दी जाए.
The heinous crime against a temple priest, where he was burnt alive, is distressing and disheartening. I urge Rajasthan CM @ashokgehlot51 ji to take this up as a priority and ensure justice for the family. https://t.co/vYmKTc7Ydv
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 10, 2020
वहीं जयपुर और करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज इस घटना से काफी नाराज बताया जा रहा है. ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ, बजरंग दल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एक्शन की मांग की थी. उसके अलावा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई थी.
बता दें कि राजस्थान के करौली में दबंगों ने पुजारी के ऊपर पहले पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगा दी थी. जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल में पुजारी की मौत हो गई. इसके बाद से राजस्थान की सियासत गरम है.
दाह संस्कार से इनकार
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुजारी के रिश्तेदार ललित ने कहा, 'जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम दाह संस्कार नहीं करेंगे. हम चाहते हैं कि 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिले. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और आरोपियों का समर्थन करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हम सुरक्षा चाहते हैं.'