BJP Nyay Yatra in karauli: हिंसा प्रभावित करौली जा रहे तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने रोक लिया. तेजस्वी समेत कई कायकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद तो जैसे हंगामा और भी बढ़ गया. भारतीय जनता पार्टी आज राजस्थान के करौली में न्याय यात्रा निकालना चाहती थी, यह रैली करौली में हुई हिंसा के विरोध में होनी थी. इसके लिए बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी राजस्थान पहुंचे.
राजस्थान के करौली में जहां सांप्रदायिक हिंसा (karauli violence) हुई थी, वहां आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) न्याय यात्रा निकालना चाहती थी. इसके लिए बेंगलुरु से सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी राजस्थान पहुंचे. न्याय यात्रा में तेजस्वी सूर्या के साथ प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे.
BJP Nyay Yatra Live updates
- तेजस्वी ने कहा कि मैं अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि यह अफगानिस्तान नहीं है. हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का नागरिक जैसा व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस आधुनिक मुस्लिम लीग है. जो काम मुस्लिम लीग करती थी वो आज राहुल गांधी, अशोक गहलोत जैसे लोग कर रहे हैं.
- करौली मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है. इसी बीच तेजस्वी ने राजस्थान के दौसा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि पहले जब मैं कॉलेज में था तो हम सब बिहार में जंगल राज के बारे में सुना करते थे. लेकिन आज हम वही जंगलराज, राजस्थान में देख रहे हैं.
- तेजस्वी ने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. आज गुंडे निडर हैं, वे किसी कानून-व्यवस्था से नहीं डरते हैं. तेजस्वी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण आम आदमी को कोई सुरक्षा नहीं है. नए साल के दिन करौली में जो कुछ हुआ वो स्थिति आज भी बनी हुई है.
- न्याय यात्रा में हंगामा जारी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया गया है.
- वहीं इससे पहले तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'मैं अशोक गहलोत जी को चुनौती देता हूं कि वो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोक के दिखाएं. हम सब आज करौली जाएंगे.'
- करौली जाने की कोशिश कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
- हंगामे के बीच बीजेपी कार्यकर्ता गहलोत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. पुलिस ने उनको रोका हुआ है.
गहलोत कहना मान लो,
— BJYM (@BJYM) April 13, 2022
बोरिया-बिस्तर बांध लो!#ChaloKarauli @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/FERJPM9h1t
- पुलिस द्वारा रोके जाने पर तेजस्वी सूर्या का बयान सामने आया है. वह बोले कि यह सरकार की तानाशाही है. क्योंकि जहां उनको रोका गया है वहां धारा 144 लागू भी नहीं है.
#WATCH Rajasthan | "Section 144 is not in place at where we are now...It's our constitutional right to go to Karauli. This dictatorial govt is snatching our rights, which is why we are protesting," said BJP MP Tejasvi Surya on being stopped by police to visit violence-hit Karauli pic.twitter.com/lYd3tErHlf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 13, 2022
- हंगामे के बीच असदुद्दीन ओवैसी करौली पहुंच चुके हैं. वह बोले, 'करौली दंगा गहलोत सरकार की नाकामी है. मुसलमानों के खिलाफ टारगेटेड वायलेंस किया गया है. माज़ी जैसी घटनाओं से भी गहलोत सरकार ने सबक नहीं लिया.' बता दें कि ओवैसी आज जयपुर में एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने आए हैं.
- राजस्थान में प्रशासन द्वारा हिंसा प्रभावित करौली जिले का दौरा करने की इजाजत नहीं देने के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | BJP delegation-led by party MP Tejasvi Surya breaks into sloganeering & protest against CM Ashok Gehlot after not being allowed to visit violence-hit Karauli district pic.twitter.com/dMfbWexhk1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 13, 2022
- तेजस्वी सूर्या करौली पहुंचने वाले हैं. उन्होंने एक फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
चलो करौली!#ChaloKarauli pic.twitter.com/QkrhxFdjHK
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) April 13, 2022
- न्याय यात्रा से पहले तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है कि दौसा में गहलोत सरकार ने भारी पुलिसबल तैनात किया है, जिससे बीजेपी की चलो करौली न्याय यात्रा को रोका जा सके. लिखा गया है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह उनका संवैधानिक हक है. सूर्या ने आगे लिखा कि गहलोत सरकार युवा मोर्चा को रोककर दिखाए.
- हिंसा पीड़ितों से मिलकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आज हम अशोक गहलोत के जंगल राज को देख रहे हैं. इस जंगल राज के खिलाफ युवा मोर्चा और बीजेपी पार्टी लगातार विरोध करती रहेगी.
- न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले तेजस्वी सूर्या हिंसा में घायल हुए कुछ लोगों से मिले. मुलाकात के बाद तेजस्वी सूर्या ने लिखा, 'हिंदू नव वर्ष के दिन करौली में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा में घायल भाई अमित को आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मिलने गया. अमित का दोष केवल इतना है कि वह अशोक गहलोत जी के राजस्थान में एक गर्वित हिंदू युवा है. युवा मोर्चा और भाजपा का पूरा परिवार अमित के साथ खड़ा है.'
भाई बंसीवाले की जरूर कृपा होगी और आप जल्द स्वस्थ होंगे।@BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya जी के साथ आज सवाई मानसिंह अस्पताल पहुँचकर करौली की सांप्रदायिक हिंसा में घायल हुए पीड़ित से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। pic.twitter.com/zSLGOggT5Z
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) April 13, 2022
करौली में क्या हुआ था?
राजस्थान के करौली में डीजे पर बजते गानों और नारेबाजी से भड़के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे हिंसा हुई थी. जानकारी सामने आई थी कि 2 अप्रैल की शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल से रैली में शामिल करीब 200 बाइकों पर सवार 400 लोग रवाना हुए थे. रैली के आगे पिकअप में डीजे में गाने बज रहे थे, जबकि प्रशासन ने डीजे व लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने की शर्त पर ही रैली की अनुमति दी थी.
डीजीपी ने बताया था कि रैली जब अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र से गुजर रही थी तब रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसी के बाद आस-पास के मकानों व दुकानों से रैली में शामिल लोगों व पुलिस पर भारी पथराव शुरू हो गया. करीब 100-150 व्यक्तियों ने लाठी व डंडे लेकर हमला कर दिया. आगजनी व तोड़फोड़ से दोनों पक्षों के करीब 80 से अधिक व्यक्तिों की सम्पत्ति को नुकसान हुआ. इस वजह से राजस्थान के कई शहरों में धारा 144 लागू की गई थी.