राजस्थान की रिक्त चल रही विधानसभा सीटों पर हुई उपचुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का सफाया किया, अब प्रदेश में करेंगे. बीजेपी की ओर से आए इस बयान पर सत्ताधारी कांग्रेस ने पलटवार किया है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को आजतक से बात करते हुए कहा कि कोई भी कांग्रेस का सफाया नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता हर गांव, हर गली, हर मोहल्ले, खेत-खलिहान तक हैं. देश को आजादी दिलाने के लिए जिस पार्टी ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, उसका कौन सफाया करेगा. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के कुछ छुटभैये नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. अभी तो प्रदेश में बीजेपी का सफाया हुआ है. उन्हें अपनी पार्टी संभालनी चाहिए.
उन्होंने अनुच्छेद 370 बोलते कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से कश्मीर भारत का हिस्सा बना. बीजेपी की नीयत में खोट है जो अनुच्छेद 370 को मुद्दा बना रही है. खाचरियावास ने 370 के प्रावधानों को लेकर बीजेपी की ओर से किए जा रहे प्रचार पर कहा कि उसी में पंडित नेहरू ने यह भी लिखवा लिया था कि कश्मीर हमेशा भारत का अंग रहेगा. लोग उसे भी पढ़ने लगे हैं, अब समझने लगे हैं, इसलिए इनका माहौल नहीं बन रहा. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने ही कश्मीर को भारत में शामिल कराया, यह बात लोगों को पता है.
अनुच्छेद 370 की तीन शर्तें बताएं पीएम मोदी
गहलोत सरकार के मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुच्छेद 370 की तीन शर्तें बताने की चुनौती देते हुए कहा कि वह यह भी बताएं कि उन्हें किस आधार पर हटा दी. उन्होंने बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जब बार-बार गांधी और नेहरू को चुनौती देते हैं, तब लोग इनका माखौल उड़ाते हैं. यह बार-बार 370 को मुद्दा बनाते हैं, इनकी नीयत में खोट है. खाचरियावास ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी कहीं नहीं थी. जब पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया, फौज अंदर आ रही थी तो राजा हरि सिंह के मंत्री शेख अब्दुल्ला ने उन्हें नेहरू से बात करने की सलाह दी. हिंदुस्तानी सेना ने पाक को खदेड़ा और नेहरू ने हरि सिंह की दो शर्तें मानकर कश्मीर का भारत में विलय करा लिया.
बेरोजगारी से हालत खराब
प्रताप सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी जबरदस्त है. बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं. भुखमरी के हालात हैं. उन्होंने कहा कि देश के हालात खराब हैं और बीजेपी नारों के सहारे मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है.