scorecardresearch
 

राजस्थान में राजनीति का सुपर संडे, केजरीवाल की रैली, बेनीवाल का रोड शो, वसुंधरा का दौरा

जयपुर में रव‍िवाार को एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में रैली करेंगे तो दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल जयपुर में 1 घंटे का रोड शो करेंगे. इधर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रव‍िवार से 2 दिन के दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन पहुंच रही हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो ( Photo: aajtak)
प्रतीकात्मक फोटो ( Photo: aajtak)

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं और ऐसे में 29 अक्टूबर यानी रविवार को राजनीति का सुपर संडे है .जयपुर में एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में रैली करेंगे तो दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल जयपुर में 1 घंटे का रोड शो करेंगे. इधर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रव‍िवार से 2 दिन के दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन पहुंच रही हैं.

इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपना दमखम ठोंक रही है और अब तक 69 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुलाया है जो रव‍िवार को  12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. करीब 1:30 बजे रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की रैली होगी .आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल की राजस्थान भर में 8 सभाएं और रैलियां होगी. इसके अलावा पार्टी नेता संजय सिंह के साथ साथ दिल्ली सरकार के मंत्री राजस्थान भर में दौरे करेंगे. उधर आम आदमी पार्टी के नेता रामपाल जाट पिछले 2 दिनों से किसानों की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं.

Advertisement

जयपुर के लोगों के लिए ट्रैफिक में फंसने का दिन

केजरीवाल की रैली के अलावा जयपुर में 29 अक्टूबर की हुंकार रैली से पहले खींवसर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल जयपुर में 1 घंटे का रोड शो करेंगे. रोड शो मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से निकल कर न्यू सांगानेर रोड होते हुए जाएगी. यानी रव‍िवार को दिनभर जयपुर के लोगों के लिए ट्रैफिक में फंसने का दिन है.

वसुंधरा राजे अपने वोटरों की नब्ज टटोलेंगी

उधर कई दिनों से टिकटों की रायशुमारी में लगी वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन पहुंच रही हैं. यहां पर 28 और 29 अक्टूबर तक 2 दिनों तक दौरा करेंगी और वहां के लोगों से मिलेंगी. इससे पहले 24 अक्टूबर को राहुल गांधी ने झालावाड़ में जाकर सभा की है और रोड शो भी किया है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे इसके बाद जाकर अपने वोटरों की नब्ज टटोलेंगी.

सभी बड़े नेता दिल्ली में टिकट बंटवारे को लेकर कर रहे मीटिंग

इस बीच कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में टिकट बंटवारे को लेकर मीटिंग कर रहे हैं. शनिवार को दिल्ली में करीब 5 घंटे की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई .इसमें कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ,राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे और स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा ने भाग लिया. मीटिंग के बारे में बताया गया कि टिकट वितरण को लेकर मापदंडों पर चर्चा हुई है .उसके बाद प्रभारियों से नाम लेकर टिकटों की लिस्ट बनाई जाएगी और फिर उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाकर नामों की छंटनी होगी.

Advertisement
Advertisement