scorecardresearch
 

सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका था गजेंद्र, जानें उसके बारे में 15 बातें

आम आदमी पार्टी की किसान रैली में आत्महत्या करने वाले किसान गजेंद्र सिंह के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं.

Advertisement
X
Gajendra Singh
Gajendra Singh

आम आदमी पार्टी की किसान रैली में आत्महत्या करने वाले किसान गजेंद्र सिंह के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं.

Advertisement

1. गजेंद्र सिंह के पास 11 बीघा ज़मीन है. वो खेती भी करता था.
2
. राजस्थान के दौसा जिले के नांगल झामरवाड़ा का रहने वाला था गजेंद्र
3. गजेंद्र सिंह की उम्र 40 साल थी.
4. 10वीं तक की थी पढ़ी लिखाई.
5. गजेंद्र की दो लड़कियां और एक बेटा है.
6. परिवार में बड़ा था गजेंद्र सिंह, एक छोटा भाई भी है.
7. सार्वजनिक जीवन में रहता था सक्रिय. 2008 में बांदीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा.
8. गजेंद्र समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष था.
9.
अन्ना आंदोलन के बाद वह केजरीवाल का फैन हो गया.
10.
अपने इलाके में किसानों, स्कूल, पानी के लिए हमेशा आंदोलन करता था. राजस्थान के दौसा में गजेंद्र की पहचान किसान नेता के तौर पर थी.
11. गजेंद्र को पगड़ी बांधने का शौक था. वह एक घंटे में 60 बार पगड़ी बांध लेता था. तेजी से पगड़ी बांधने के लिए कई बार अवॉर्ड भी मिल चुका है.
12. वह राजपूत महासभा से भी जुड़ा था.
13. गजेंद्र के पास स्कॉर्पियो गाड़ी है.
14. सूत्रों की मानें तो फसल की बर्बादी से तनाव में था और छोटे भाई को बताकर आया था दिल्ली.
15. आज हैं गांव में इनकी 2 भतीजियों की शादी

Live TV

Advertisement
Advertisement