राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की कोलकाता की बताई जा रही है और वो अजमेर जा रही थी.
पुलिस को दिए गए बयान में लड़की ने बताया है कि उसके साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया जिसमें उसका टैक्सी ड्राइवर भी शामिल था.
गुरुवार रात करीब 2.30 बजे टैक्सी ड्राइवर उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया. लड़की ने बताया कि वो जियारत करने अजमेर जा रही थी.
पीड़िता की शिकायत मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और आरोपियों की खोज की जा रही है.