आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पद से हटा दिया गया है. बीसीसीआई से चल रहे मनमुटाव के चलते राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ये फैसला लिया.
मोदी के खिलाफ 33 में से 23 जिलों ने मतदान किया. मोदी को पद से हटाए जाने के बाद अमीन पाठक को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. ललित मोदी के साथ साथ उनके तीन समर्थकों को भी हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि ललित मोदी को इसी साल मई में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था. जिसके बाद से ही बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगा दिया था. ललित मोदी को बीसीसीआई ने भी बैन कर रखा है जिसके खिलाफ मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली हुई है.