scorecardresearch
 

पिता ललित मोदी की जगह RCA अध्यक्ष बनने की रणनीति बना रहे रुचिर

ललित मोदी पर से इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस हटते ही उनके बेटे रुचिर मोदी पिता ललित मोदी की जगह राजस्थान क्रिकेट की कमान संभालने की रणनीति बनाने पहली बार जयपुर पहुंचे.

Advertisement
X
रुचिर मोदी और ललित मोदी
रुचिर मोदी और ललित मोदी

Advertisement

ललित मोदी पर से इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस हटते ही उनके बेटे रुचिर मोदी पिता ललित मोदी की जगह राजस्थान क्रिकेट की कमान संभालने की रणनीति बनाने पहली बार जयपुर पहुंचे. गुपचुप तरीके से अलवर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने रुचिर मोदी को ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं.

क्रिकेट संघ के सदस्यों से रुचिर की मुलाकात
आरसीए के चुनाव अगले महीने होने हैं, जिसकी रणनीति बनाने के लिए रुचिर मोदी ने आरसीए के सभी सदस्यों को मीटिंग के लिए अपने खर्चे पर गोवा बुलाया था, मगर कई जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने गोवा जाने से मना कर दिया. इसके बाद खुद रुचिर मोदी को जयपुर आना पड़ा. फिलहाल वो जयपुर के फेयरमाउंट होटल में रुके हैं. रुचिर मोदी सभी जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों को होटल के अंदर ही मीटिंग के लिए बुला रहे हैं.

Advertisement

RCA से ललित मोदी का इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक रुचिर मोदी आरसीए के दफ्तर सवाई मान सिंह स्टेडियम नहीं जाना चाहते हैं. गौरतलब है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद ललित मोदी को आरसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मगर ललित मोदी आरसीए का रिमोट कंट्रोल अपने बेटे रुचिर के जरिए अपने पास रखना चाहते हैं. इससे राजस्थान क्रिकेट पर उनकी पकड़ भी कायम रहेगी और बीसीसीआई में भी दखल रहेगी.

बैठक कर नियमों में हुआ बदलाव
हालांकि रुचिर मोदी आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए काबिल नहीं थे, मगर आरसीए ने नियमों में ही संशोधन दिया, जिसके मुताबिक पांच साल तक जिला क्रिकेट संघ का पदाधिकारी रहना और राजस्थान का मूल निवासी होना अध्यक्ष जरूरी था. रुचिर मोदी अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने और किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई कि कब रुचिर मुंबई से आए और कब अलवर में जमीन खरीद कर वहां चुनाव लड़ा और जीत भी गए. राजस्थान के खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तक को पता नहीं चला था.

रेस में कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी
फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि रुचिर मोदी के साथ कौन-कौन जाता है क्योंकि विरोधी गुट भी रणनीति बना रहा है और कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी को आरसीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement