वसुंधरा राजे के करीबी ललित मोदी के ट्विटर बम से बीजेपी की राजनीति में खलबली मची गई है. ललित मोदी ने ट्वीट कर राजस्थान में बीजेपी में पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
अपने दोस्त वसुंधरा राजे को सावधान करते हुए ललित मोदी ने ट्वीट किया कि अरुण जेटली का आदमी भूपेंद्र यादव और उनके निजी सचिव धीरेंद्र कामठान उम्मीदवारों से पैसे लेकर टिकट का सौदा कर रहे हैं. वसुंधरा को भी मोदी की बातों में दम दिख रहा है. मोदी के ट्वीट पर तो वो कुछ नही बोलीं लेकिन सबको चेतावनी दे रही हैं कि किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए तो ठीक नहीं होगा.
अबतक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हमले की वजह से चर्चा में रहे ललित मोदी ने बीजेपी में टिकट बेचने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. मोदी ने चार ट्वीट किए हैं जिसमें कहा है अरुण जेटली के भेजे भूपेंद्र यादव से सावधान रहें. राजस्थान में भूपेंद्र यादव और उनके निजी सचिव धीरेंद्र कामठान पैसे लेकर टिकट बेच रहे हैं.
भूपेंद्र यादव आजकल वसुंधरा राजे के बेहद करीबी हैं और सारा काम देख रहे हैं. ललित मोदी के इस बायान के बाद बीजेपी में खलबली मची है. वसुंधरा के करीबी ललित मोदी के इस आरोप के बाद भी राजस्थान बीजेपी का कोई भी नेता ललित मोदी के खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. उल्टे दबे शब्दों में अरुण जेटली और भूपेंद्र यादव जैसे अपने बड़े नेताओं का बचाव कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने तो ललित मोदी को भगोड़ा तक बताते हुए कहा कि ये है कौन?
इस पूरे मामले पर कांग्रेस चुटकी ले रही है. कांग्रेस का कहना है कि ललित मोदी जानते हैं कि बीजेपी में कैसे पैसे का खेल होता है. दरअसल, ललित मोदी और उनके कामकाज के तरीके पिछले विधानसभा चुनावों में बड़ा मुद्दा बना था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो आज भी वसुंधरा के राज में हुए भ्रष्टाचार की अपनी बात ललित मोदी के नाम लिए बिना खत्म नही करते.