scorecardresearch
 

पंचायत आजतक: सीबीआई में जो किया, उसकी गरिमा बचाने के लिए कियाः रविशंकर प्रसाद

पंचायत आजतक के मंच से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार देश की संस्थाओं की गरिमा का ख्याल रखते हुए उनकी स्वायतता का सम्मान करती है.

Advertisement
X
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-आजतक)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-आजतक)

Advertisement

देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के दो शीर्ष अधिकारियों में मचे घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है. ऐसे में पंचायत आजतक के मंच से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा कि जांच एजेंसी की गरिमा को बचाने के लिए सरकार ने कदम उठाए.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीबीआई के दो बड़े अफसर लड़ रहे हैं और बुरी तरह से लड़ रहे हैं. आज भी लोग यदि किसी मामले को लेकर न्यायालय में पहुंचते हैं तो अपील करते हैं कि जांच सीबीआई से होनी चाहिए. क्योंकि सीबीआई की अपनी प्रमाणिकता है. हमने (सरकार) ने संस्थान की गरिमा बचाने के लिए दोनों अधिकारियों को किनारे किया.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीबीआई का जो रोग सामने आया है उसकी सफाई होनी चाहिए. जिसका काम सीवीसी का है. यह सीवीसी एक्ट में लिखा है कि सीबीआई के खिलाफ अगर कोई कुछ करेगा तो सीवीसी करेगी. लिहाजा हमने दोनों अधिकारियों को किनारे कर सीवीसी से जांच करने को कहा.

Advertisement

संस्थानों की स्वायततता के सवाल और आरबीआई में सरकार के दखल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरबीआई के मानकों के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े सुझाव देने का अधिकार सरकार को है. देश जनता द्वारा चुने हुए लोग चलाएंगे.

क्या था मामला?

गौरतलब है कि सीबीआई ने राकेश अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में FIR दर्ज की थी. इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने अस्थाना पर उगाही और फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज किया.

सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी इस जंग के बीच, केंद्र ने सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छु्ट्टी पर भेज दिया. और जॉइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बना दिया गया. चार्ज लेने के साथ ही नागेश्वर राव ने मामले से जुड़े 13 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement