scorecardresearch
 

रामेश्‍वर डूडी होंगे राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष, सोनिया गांधी ने दी हरी झंडी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में करारी हार झेल चुकी कांग्रेस ने विधायक रामेश्‍वर डूडी को विधायक दल का नेता मनोनीत किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 50 वर्षीय डूडी के नाम को अपनी मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
रामेश्‍वर डूडी
रामेश्‍वर डूडी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में करारी हार झेल चुकी कांग्रेस ने विधायक रामेश्‍वर डूडी को विधायक दल का नेता मनोनीत किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 50 वर्षीय डूडी के नाम को अपनी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

डूडी बीकानेर की नोखा सीट से विधायक चुने गए हैं. हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने 36 वर्षीय सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. हालांकि नेता विपक्ष के लिए महेंद्र मालवीय का नाम चर्चा में था और माना जा रहा था कि कांग्रेस आलाकमान अब राज्य में अशोक गहलोत और सीपी जोशी गुट को नजरंदाज कर आदिवासी नेता को आगे बढ़ाएगी. लेकिन आज डूडी के नाम का ऐलान कर दिया गया.

नोखा के विधायक रामेश्‍वर डूडी को कांग्रेस की राजनीति में बड़ी भूमिका देने की बात चल रही थी. कांग्रेस डूडी के जरिए न सिर्फ जाट राजनीति बल्कि ओबीसी में भी एक संदेश देना चाहती थी ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सके. रामेश्वर डूडी जाट समाज से जुड़े हुए ऐसे नेता हैं, जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है. बीकानेर से सांसद रहे रामेश्‍वर डूडी को पिछली बार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका चुनाव प्रबंधन सभी पर भारी पड़ा.

Advertisement

उन्होंने न सिर्फ नोखा का चुनाव जीता बल्कि कोलायत से भी कांग्रेस को जिताया. कांग्रेस को बीकानेर जिले में बीकानेर विधानसभा पूर्व और कोलायत सीट ही निकालनी मुश्किल लग रही थी. रोचक तथ्य यह रहा कि डूडी ने अपने जिम्मे की ये दोनों सीट निकाली और बीकानेर से कांग्रेस को कुल सीट भी दो ही मिली, इस वजह से डूडी का कद काफी बढ़ गया है.

Advertisement
Advertisement