इस महंगाई के दौर में क्या कहीं 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में खाना मिल सकता है? जी हां, राजस्थान में गुरुवार से शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत ऐसा ही है.
लोगों को सस्ते दाम में मिलेगा पौष्टिक खाना
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तमिलनाडु की अम्मा कैंटीनों की तर्ज पर लोगों को सस्ता लेकिन पौष्टिक और सेहतमंद खाना मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने जयपुर के म्युनिसिपल ऑफिस में योजना को लॉन्च किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और जयपुर के मेयर अशोक लाहौटी भी वसुंधरा राजे के साथ मौजूद रहे.
फिलहाल इन लोगों के लिए है सुविधा
अन्नपूर्णा रसोई में शुरुआत की है. जिसमें थ्री स्टार होटलों की हाईजीन की कैटेगरी और सेफ का स्तर रखा गया है. फिलहाल 12 जिलों में शुरू हुई इस योजना में रिक्शा चालक, कामकाजी महिला और छात्र, मजदूर और भिखारियों को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन धीरे-धीरे इसे आम आदमी के लिए खोल दिया जाएगा. खाने की क्वालिटी और हाईजीन को लेकर किसी तरह की शिकायत होगी, तो इसके लिए सभी गाड़ियों पर नंबर भी दिया गया है. पहले दिन जिस तरह से भीड़ लगी, उसे देखकर सरकार को लग रहा है कि योजना सफल होगी. लोगों को भी खाने का स्वाद भाया.
कब-कब मिलेगा खाना?
सुबह आठ से 10.30 तक नाश्ता, लंच 11.30 से 2.30 तक और डिनर शाम सात बजे से रात 8.30 तक रहेगा. इसको चलाने की जिमेमेदारी शहरी विकास मंत्रालय को है, जबकि खाना बांटने का जिम्मा जीवन संबल ट्रस्ट को है. जीवन संबल ट्रस्ट की मुग्धा का कहना है कि खाने की क्वालिटी और हाईजीन के साथ वो पूरे राजस्थान में लागू करेंगे. लोगों को खाना खाने आना नहीं पड़ेगा, बल्कि हम जाएंगे उनको खाना खिलाने. हाईजीन और क्वालिटी हमारी प्राथमिकता है.
रेडी टू ईट के पैकेट में है खाना
ये खाना रेडी टू ईट के पैकेट में है. जिसमें दाल-चावल से लेकर बिरयानी, इडली सांभर, उपमा, खिचड़ी और रोटी तक में है. वसुंधरा राजे के लिए बड़ी चुनौती होगी कि इसे प्रदेशभर में लागू कर पाएं और खाने की क्वालिटी को बनाए रखें. अपनी सरकार के तीसरी वर्षगांठ पर वसुंधरा के इस योजना को कांग्रेस चुनावी चाल बता रही है. कांग्रेस का कहना है कि दो साल से पेट पर लात मारनेवाले पेट भरने चले हैं.
सीएम के जिले झालावाड़ में सबसे पहले खुलेगी रसोई
इस योजना के पहले चरण में मुख्यमंत्री राजे के अपने जिले झालावाड़ के अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, बारन, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, भरतपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड-झालरापाटन में सब्सिडाइज्ड खाना मिलेगा. ये खाना मजदूरों, रिक्शा एवं ऑटो चालकों, कर्मचारियों, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.
राजस्थान में चुनाव को बचा बस दो साल
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को दो साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में वसुंधरा राजे ने वही रास्ता अपनाया है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने राज्य में अपनाया था. तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. अब उसी तर्ज पर वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत की है.
सीएम पर गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाती रही है कांग्रेस
राजस्थान में विपक्षी पार्टी कांग्रेस वसुंधरा राजे सरकार पर आरोप लगाती रही है कि गरीबों के लिए सरकार ने पर्याप्त कल्याणकारी योजनाएं शुरू नहीं की. वसुंधरा राजे सरकार पर कांग्रेस यह आरोप भी लगाती रही है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय शुरू की गई योजनाओं और प्रोजेक्टों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके लिए कांग्रेस ने मुफ्त दवा योजना को खत्म किए जाने का भी हवाला दिया.
इस महीने की शुरुआत में वसुंधरा राजे ने सरकार को धार देने की कवायद में मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है.