मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बाजी
मार ली है. 113 सीटों से सबसे ज्यादा 62 पर बीजेपी ने कब्जा किया है.
कांग्रेस को 25 और
अन्यों को 17 सीटें मिली हैं. 9 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला
टाई रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस जीत के लिए ट्वीट करके राजस्थान की जनता
का शुक्रिया अदा किया और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
A big thank you to people of Rajasthan. Congrats to Rajasthan BJP workers & leaders on the commendable performance in the civic polls.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2015
कांग्रेस ने बीजेपी के आगे रहने के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ों में सेंध लगा दी है. झालरपाटन वसुंधरा के चुनाव क्षेत्र में आता है और वहां से कांग्रेस को जीत मिली है. उनके बेटे दुष्यंत के संसदीय क्षेत्र झालावाड़ में भी कांग्रेत जीत हासिल करने में सफल रही. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी को मिली हार के बावजूद कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में सिर्फ एक फीसदी से भी कम का अंतर है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा के गढ़ में बीजेपी की हार हुई है. There is less than one percent difference between vote share of BJP & Congress: Sachin Pilot, Congress on Rajasthan civic poll results.
— ANI (@ANI_news) August 20, 2015
3351 वार्डों के लिए हुए थे चुनाव
ललितगेट के बावजूद वसुंधरा की धाक
ललिलगेट मामले में फंसने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए ये नतीजे बेहद अहम माने जा रहे हैं. लेकिन अभी तक के नतीजों ने साबित कर दिया है कि राज्य में वसुंधरा की धाक कायम है.
मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले
मध्य प्रदेश में भी व्यापम घोटाले में जबरदस्त बवाल के बाद बीजेपी ने 10 में से 8 सीटों पर कब्जा किया था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विरोधियों पर पलटवार करने का मौका मिील गया था.