scorecardresearch
 

राजस्थान निकाय चुनाव: BJP ने 113 में से 62 सीटें जीतीं, पायलट बोले- हमने वसुंधरा के गढ़ में जीत दर्ज की

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बाजी मार ली है. 113 सीटों से सबसे ज्यादा 62 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. कांग्रेस को 25 और अन्यों को 17 सीटें मिली हैं. 9 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला टाई रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस जीत के लिए ट्वीट करके राजस्थान की  जनता का शुक्रिया अदा किया और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे के लिए ये नतीजे बेहद अहम हैं
वसुंधरा राजे के लिए ये नतीजे बेहद अहम हैं

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बाजी मार ली है. 113 सीटों से सबसे ज्यादा 62 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. कांग्रेस को 25 और अन्यों को 17 सीटें मिली हैं. 9 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला टाई रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस जीत के लिए ट्वीट करके राजस्थान की  जनता का शुक्रिया अदा किया और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Advertisement
कांग्रेस ने बीजेपी के आगे रहने के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ों में सेंध लगा दी है. झालरपाटन वसुंधरा के चुनाव क्षेत्र में आता है और वहां से कांग्रेस को जीत मिली है. उनके बेटे दुष्यंत के संसदीय क्षेत्र झालावाड़ में भी कांग्रेत जीत हासिल करने में सफल रही. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी को मिली हार के बावजूद कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में सिर्फ एक फीसदी से भी कम का अंतर है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा के गढ़ में बीजेपी की हार हुई है.
3351 वार्डों के लिए हुए थे चुनाव
राजस्थान के 31 जिलों के 129 निकाय चुनाव की मतगणना फिलहाल चल रही है. 3351 वार्डों के लिए हुए चुनाव में पार्षदों की संख्या के आधार पर सभापति और मेयर के चुनाव शुक्रवार और शनिवार को होंगे.

ललितगेट के बावजूद वसुंधरा की धाक
ललि‍लगेट मामले में फंसने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए ये नतीजे बेहद अहम माने जा रहे हैं. लेकिन अभी तक के नतीजों ने साबित कर दिया है कि राज्य में वसुंधरा की धाक कायम है.

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले
मध्य प्रदेश में भी व्यापम घोटाले में जबरदस्त बवाल के बाद बीजेपी ने 10 में से 8 सीटों पर कब्जा किया था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विरोधियों पर पलटवार करने का मौका मिील गया था.

Advertisement
Advertisement