scorecardresearch
 

कोरोना: राजस्थान में 15 दिन के लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान, मनाया जाएगा जन अनुशासन पखवाड़ा

राजस्थान में 3 मई तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गयी है. वहीं 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 3 मई सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में मनाने के साथ साथ नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 अप्रैल सुबह 5 बजे से लेकर 3 मई सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा
  • यात्रियों को यात्रा शुरू करने के पिछले 72 घंटे के अंदर करवाई आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगी

देश भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा दिया है. इस बारे में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. राजस्थान सरकार ने हाल ही में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था. जिसमें राज्य की दुकानें और बाजार शाम 5 बजे बंद होने के आदेश शामिल थे. वहीं शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहने के भी निर्देश थे.

Advertisement

यह कर्फ्यू 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगाए जाने की बात थी, लेकिन अब राजस्थान में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब राजस्थान में 3 मई तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गयी है. वहीं 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 3 मई सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में मनाने के साथ साथ नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है. 

राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

- 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा
- 19 अप्रैल तक सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा
- पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल,बाजार और प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
- यात्रा टिकट दिखाने पर रेल, बस, मेट्रो, हवाईजहाज़ आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी
- यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा
- सब्जी, फल, दूध, किराना सामान शाम 5 बजे तक दुकानों के जरिए थोक में बेचा जा सकेगा
- ठेले, रिक्शा, ई रिक्शा ऑटो रिक्शा आदि के जरिए शाम 7 बजे तक खुदरा में बिक्री हो सकेगी
- इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मचारियों को आईडी कार्ड दिखाने पर आने जाने की छूट रहेगी
- एलपीजी, गैस, पेट्रोल पंप सेवा रात 8 बजे तक चालू रहेंगे
- मिठाई दुकान, प्रोसेस्ड फ़ूड, टेक अवे रात 8 बजे तक जारी रहेंगे 
- अनिवार्य सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट की दुकान, उद्योग, निर्माण इकाइयां चालू रहेंगी ताकि श्रमिकों का पलायन रोका जा सके.

 

Advertisement

देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले

बता दें कि देश में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना के चलते 1501 लोगों की मौत हुई है. जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 67123, उत्तर प्रदेश में 27334, दिल्ली में 24375, कर्नाटक में17489 और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement