राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आगामी लोकसभा चुनावो की तैयारियां शुरू हो गई है. चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बाद देश में आम चुनाव होते हैं, लिहाजा विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर लोकसभा पर भी पड़ता है. 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर राजस्थान की सत्ता में वापसी की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 73 सीटों के साथ विपक्ष में है.
साल 2013 का विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतकर आई बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा जमाया था. हालांकि 2018 की शुरूआत में हुए अजमेर और अलवर के उपचुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के सामने हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा इस समय लोकसभा में राजस्थान से बीजेपी के 23 सांसद हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
अजमेर लोकसभा सीट पर 1998-99 छोड़ दें तो 1989 से बीजेपी के रासा सिंह रावत पांच बार सांसद रहें. लेकिन 2009 के आम चुनावों में कांग्रेस के सचिन पायलट ने बीजेपी की किरण माहेश्वरी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमा लिया. वहीं 2014 की मोदी लहर में पायलट यह सीट बीजेपी के जाट नेता सांवर लाल जाट के हाथों गंवा बैठे. केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी की.
केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के देहांत के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और सांवर लाल जाट के पुत्र राम स्वरूप लांबा को 84,414 मतों से पराजित किया था. कांग्रेस को इस सीट पर 51 फीसदी और बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले थे. सांसद रघु शर्मा फिलहाल केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
सामाजिक ताना-बाना
अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 की बात की जाय तो यह सीट हिंदू और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्था का केंद्र है. जहां एक तरफ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, तो वहीं पुष्कर में ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है. अजमेर के जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर SC/ST की आबादी लगभग 22 फीसदी है. इसके बाद आते हैं जाट जो कि लगभग 16-17 प्रतिशत हैं. यहां मुस्लिमों की आबादी भी करीब 12 फीसदी है. जबकि कुछ क्षेत्रों में राजपूत, वैश्य समुदाय का दबदबा है.
साल 2018 की शुरूआत में हुए लोकसभा उपचुनाव के आंकड़ों के मुताबिक अजमेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 18,42,2992 है ,जिसमें 9,43,546 पुरुष और 8,99,424 महिला मतदाता हैं.
हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अजमेर जिले की कुल 7 विधानसभा सीट- पुष्कर, अजमेर नॉर्थ, अजमेर साउथ, नसीराबाद सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की, तोवहीं मसूदा और केकड़ी सीट पर कांग्रेस, जबकि किशनगढ़ सीट और जयपुर की दूदू सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सांवर लाल जाट ने कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को 171,983 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के सांवरलाल जाट को 637,874 और कांग्रेस से सचिन पायलट को 465,891 वोट मिले थे.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
फरवरी 2018 में अजमेर से उपचुनाव जीतकर सांसद बने रघुशर्मा 2008-2013 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहें. डॉ रघु शर्मा बीएससी, एलएलबी, एमबीए और पीएचडी होल्डर हैं. उनके सांसद बनने के बाद कुल 53 दिन चली संसद में उनकी उपस्थिति 46 दिन रही. इस दौरान उन्होंने 17 सवाल पूछे और 8 बहस में हिस्सा लिया. वहीं अपनी सांसद विकास निधि का 83.6 फीसदी उन्होंने अपने क्षेत्र में खर्च किया. रघु शर्मा के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2 करोड़ 48 लाख की चल-अचल संपत्ति है.