राजस्थान के दौसा में सिविल लाइन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. जहां पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और गैस लीक होने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान सहित कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को डायवर्ट कराया गया.
भारी वाहनों की लाइन लगने के कारण शहर में जाम के हालात हो गए. थोड़ी ही देर में मौके पर आरएसी तैनात कर दी गई. चारों तरफ से एरिया सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह टैंकर गुजरात से आगरा की तरफ जा रहा था.
टैंकर पलटने से गैस हुई लीक
पुलिस ने जिला कलेक्टर के माध्यम से एलपीजी गैस कंपनी के अधिकारियों को बुलाया. जिससे गैस रिसाव को रोका जा सके बताया जा रहा है कि सिविल लाइन के पास गैस लीक हो रही है. घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर कलेक्टर, एसपी, डीजे सहित अनेक आला अधिकारियों के घर हैं. इसलिए सतर्कता बढ़ा दी गई है. साथ ही आसपास के आबादी क्षेत्र को भी खाली कराने की योजना तैयार की जा रही है.
आबादी क्षेत्र में पुलिस ने घर-घर जाकर लोगों को यह भी सलाह दे रही है कि वो गैस या चूल्हे का उपयोग न करें. इसके अलावा पूरे दौसा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों की बिजली भी बंद कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो.
मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, तहसीलदार सोनल मीणा सहित अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. साथ ही मौक पर दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया गया है. इस हादसे में टैंकर ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े