आखिरकार राजस्थान बीजेपी को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल ही गया. बीजेपी ने अध्यक्ष के तौर पर मदन लाल सैनी के नाम की घोषणा की है.
कौन है मदन लाल सैनी
मदन लाल सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा विधानसभा से विधायक रहे. सैनी जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इससे पहले वो बीजेपी में प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वो फिलहाल बीजेपी की अनुशासन समिति का काम ही देख रहे हैं.
Rajya Sabha MP Madan Lal Saini appointed as Rajasthan BJP Chief. (file pic) pic.twitter.com/TfSbOll5EC
— ANI (@ANI) June 29, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में मदन लाल सैनी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. मदन लाल सैनी को अध्यक्ष बनाने के पीछे बीजेपी का ओबीसी कार्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है.
बता दें, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष के पद को लेकर पिछले ढाई महीने से माथापच्ची जारी थी. दरअसल वसुंधरा राजे ने गजेंद्र सिंह को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाने को लेकर अड़ंगा लगा दिया था. इस बीच राजस्थान के करीब 15 मंत्री दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बनाने के खिलाफ डेरा भी डाले थे. इसके बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश जारी थी.