राजस्थान के राजसमंद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. राजसमंद के धर्मनगरी इलाके में नाथद्वारा तहसील रोड पर मंगलवार देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को तोड़कर खंडित किया. स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया.
Rajasthan: Bust of Mahatma Gandhi vandalised in Rajsamand's Nathdwara pic.twitter.com/Afg5iNuhNH
— ANI (@ANI) April 4, 2018
बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने मूर्ति को तोड़कर उसका एक हिस्सा पास में ही कचरे में फेंक दिया. पुलिस ने बाद में मूर्ति को थाने में भिजवाया और बाकी हिस्से को कपड़े से ढक दिया गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय में देशभर में मूर्ति तोड़े जाने की घटनाएं बड़ी हैं.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर इलाके में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने का मामला सामने आया था. इससे पहले केरल के कन्नूर में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गांधी मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया था, मूर्ति तोड़ने के बाद उपद्रवी फरार हो गए हैं.
त्रिपुरा में तोड़ी गई थी लेनिन की मूर्ति
आपको बता दें कि गत 3 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद त्रिपुरा के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया था.
लेनिन, महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर के अलावा तमिलनाडु में पेरियार और पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.