देश 67 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ जयपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने बदसलूकी की. गांधीजी की मूर्ति पर ISIS के समर्थन में नारे और गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों की धमकियां लिखी मिलीं.
सोमवार सुबह जब लोगों की नजर गांधी की इस मूर्ति पर पड़ी तो लोग चौंके. गांधी की मूर्ति के चेहरे पर भूरा पेंट रगड़ दिया गया था, जबकि शरीर पर कुछ पंक्तियां लिखी गई थीं जिनमें ISIS शब्द भी शामिल था. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लेख में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमला किये जाने का भी उल्लेख किया गया है. हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है. खबर है कि इस वारदात से स्थानीय नागरिक काफी गुस्से में हैं. इलाके के एडिशनल एसपी संजय कुमार ने भी ISIS के नाम के साथ आतंकी हमले की धमकी लिखी होने की बात की पुष्टि की है.
Mahatma Gandhi's statue defaced in Dudu (Rajasthan), 'ISIS zindabad' scribbled on it. pic.twitter.com/mH6H3fRzfP
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016