scorecardresearch
 

माउंट आबू में आग का तांडव जारी, दो दिन से चल रहा सेना का ऑपरेशन

सिरोही के कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि क्योंकि आग जंगल में लगी इसलिए किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि आग की खबर मिलते ही मौके पर पानी के टैंकर और फायर एंबुलेंस भेजे गए और फिर वायु सेना की मदद मांगी गई.

Advertisement
X
माउंट आबू में आग का तांडव जारी (फाइल फोटो)
माउंट आबू में आग का तांडव जारी (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान में माउंट आबू के पहाड़ियों पर लगी भीषण जंगल की आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना को अपना MI-17 V5 हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा. शुक्रवार को लगी आग पूरी रात जारी रही और उस पर अगले दिन शनिवार को काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

माउंट आबू की पहाड़ियों में लगी 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में फैली है और इसके कारण वन संसाधनों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, हालांकि उच्च तापमान इसका मुख्य कारण हो सकता है.

सिरोही के कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि क्योंकि आग जंगल में लगी इसलिए किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि आग की खबर मिलते ही मौके पर पानी के टैंकर और फायर एंबुलेंस भेजे गए और फिर वायु सेना की मदद मांगी गई.

Advertisement

दूसरे दिन भी जारी सेना का ऑपरेशन
पहाड़ियों पर लगी आग इतनी भयानक थी कि दूसरे दिन भी वायुसेना को अपना ऑपरेशन जारी रखना पड़ा. वायु सेना का MI-17 V5 हेलिकॉप्टर के अलावा एक अतिरिक्त हेलिकॉप्टर जामनगर से ऑपरेशन में शामिल होगा.

हेलिकॉप्टर के जरिए पानी के बौछार
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि गांधीनगर के साउथ वेस्टर्न एयर कमांड हेडक्वार्टर को शुक्रवार दोपहल करीब साढ़े 12 बजे आग पर काबू पाने के लिए फोन किया गया. दो बजकर 20 मिनट पर मौके पर पहुंचे वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने नक्की झील के पानी से बौछार की. रात में आग बुझाने का ऑपरेशन स्थगित किया गया.

नक्की झील में नौकायन बंद, पर्यटकों की आवाजाही रोकी
हेलिकॉप्टर के नक्की झील से पानी भरने के कारण नक्की में नौकायन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. आग वाले इलाके खासतौर पर हनीमून प्वाइंट और सनसेट प्वाइंट के बीच के जंगलों में लगी आग की वजह से पर्यटकों को वहां जाने से रोक दिया गया है.

Advertisement
Advertisement