जयपुर में एक मलेशियाई महिला से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. पुलिस ने 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) अमनदीप सिंह ने बताया, 'हमने शुक्रवार को मलेशियाई महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वह भीलवाड़ा का रहने वाला है.'
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह तीन दिन पहले कारोबार के सिलसिले में जयपुर आई थी और आरोपी से मिली. दोनों ने गुरुवार रात फाइव स्टार होटल में भोजन किया, जहां से आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसे शराब में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और बाद में कार में उससे रेप किया.
इसके बाद आरोपी पीड़िता को उसी होटल के सामने छोड़कर फरार हो गया, जहां वह ठहरी हुई थी. पीड़िता किसी तरह शहर के जवाहर सर्किल इलाके के करीब पुलिस की कार तक पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.
अमनदीप सिंह ने बताया, 'हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.'