राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके में जीप में आये अज्ञात लोगों ने रविवार को एक व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
आसींद थानाधिकारी तुलसी राम ने बताया कि जीप में सवार होकर आये पांच-छह अज्ञात लोगों ने आसींद के पास चुंगी नाके पर बैठे मनरूप गुर्जर (35) को जबरन जीप में बैठाकर भैरूखेड़ा गांव ले आये और उसे पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर भाग गये. उन्होंने लाठियों से पीट-पीट कर मनरूप के दोनों हाथ और पांव तोड़ दिये.
थानाधिकारी के अनुसार मनरूप को गंभीर हालत में भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मनरूप द्वारा दूसरा विवाह करने के कारण उसका हमलावरों से लम्बे अर्से से विवाद चल रहा था.
पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. फिलहाल इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.