बाड़मेर के महिला थानान्तर्गत शुक्रवार को एक महिला ने अपने ही पति सहित चार अन्य के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म करने एवं उसका अश्लील विडियो बनाने का मामला दर्ज कराया है.
महिला थानाधिकारी अनिता रानी ने बताया कि एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया कि 5 अप्रैल को वह अपने घर पर अकेली बैठी थी. इस दौरान उसका पति अपने तीन मित्रों किशनाराम जाट, ओमप्रकाश जाट और तेजाराम जाट के साथ घर आया. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसके बाद उसके पति की मौजूदगी में सभी ने उसे जबरन बंधक बनाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.