scorecardresearch
 

आदमखोर तेंदुए की दहशत, हफ्तेभर में 3 लोगों को बनाया निवाला

तेंदुए के हमले की ताजा घटना रविवार को हुई जब जायदपुर गांव की रहने वाली 30 साल की शांति देवी को इस तेंदुए ने शिकार बनाया. वो जंगल में लकड़ी काटने गई थी. इलाके के लोगों में घटना के बाद प्रशासन के खिलाफ रोष है. हजारों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर अलवर से बड़ी तादाद में फोर्स भेजी गई है.

Advertisement
X
आदमखोर तेंदुए से खौफजदा लोगों ने किया प्रदर्शन
आदमखोर तेंदुए से खौफजदा लोगों ने किया प्रदर्शन

Advertisement

अलवर के सरिस्का पार्क के नजदीक लोग इन दिनों एक नरभक्षी तेंदुए की दहशत में जी रहे हैं. ये तेंदुआ 1 हफ्ते में तीन महिलाओं को शिकार बना चुका है. पिछले 4 महीने में इस तेंदुए ने 6 जानें ली हैं. हालांकि एक तेंदुए को वन विभाग के लोगों ने पकड़ा है, जबकि गांव वालों का कहना है कि नरभक्षी तेंदुआ अब भी पकड़ से बाहर है, उसे पकड़ना जरूरी है.

महिला बनी शिकार
तेंदुए के हमले की ताजा घटना रविवार को हुई जब जायदपुर गांव की रहने वाली 30 साल की शांति देवी को इस तेंदुए ने शिकार बनाया. वो जंगल में लकड़ी काटने गई थी. इलाके के लोगों में घटना के बाद प्रशासन के खिलाफ रोष है. हजारों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर अलवर से बड़ी तादाद में फोर्स भेजी गई है.

Advertisement

नहीं थम रहे हमले
शनिवार की रात को भी काला लांका गांव में एक किशोरी को तेंदुए ने मार डाला था. ये महिला फसल की रखवाली करने के लिए खेत में गई थी. उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इससे पहले प्रतापगढ़ इलाके में भी पैंथर ने एक महिला और एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया था.

सुरक्षा का भरोसा
सरिस्का के क्षेत्रीय वन निदेशक आर.एस शेखावत का दावा है कि गांववालों की हिफाजत के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. उनके मुताबिक खेतों में लगी बाड् को मजबूत किया जा रहा है और घरों में गैस कनेक्शन लगवाए जा रहे हैं ताकि किसी को भी लकड़ी काटने के लिए जंगल ना जाना पड़े.


Advertisement
Advertisement