scorecardresearch
 

मां देख रही थी बेटे के सिर पर सेहरा सजाने का ख्वाब, तिरंगे में लिपटकर आएगा जोधपुर का लाल

पाकिस्तान की तरफ से का गई फायरिंग के दौरान बुधवार रात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी फायरिंग में जोधपुर के बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला निवासी सिपाही लक्ष्मण गंभीर अवस्था में घायल हो गए थे. जिन्हें सेना के अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. लक्ष्मण की अगले माह शादी होने वाली थी.

Advertisement
X
22 साल के लक्ष्मण बॉर्डर पर शहीद हो गए (फाइल फोटो)
22 साल के लक्ष्मण बॉर्डर पर शहीद हो गए (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन
  • फायरिंग में शहीद हुआ जवान
  • शहीद जवान जोधपुर का लाल

जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर की गई फायरिंग के दौरान बुधवार रात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी फायरिंग में जोधपुर के बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला निवासी सिपाही लक्ष्मण गंभीर अवस्था में घायल हो गए थे. जिन्हें सेना के अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 22 साल के लक्ष्ण की अगले माह शादी होने वाली थी. बेटे की शहादत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. 

Advertisement

इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की घटना में राजस्थान के जोधपुर निवासी सिपाही लक्ष्मण शहीद होने वाले चौथे सिपाही हैं. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. दुश्मन की इस गोलीबारी का हमारे जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया. लेकिन सिपाही लक्ष्मण गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 

पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान शहीद 

लक्ष्मण 5 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और 2 माह पूर्व छुट्टी के दौरान जोधपुर जिले के खेजड़ला गांव में अपना मकान निर्माण भी शुरू करवाया था. इस माह के आखिर में लक्ष्मण शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आने वाले थे. लेकिन अब तिरंगे में लिपटा उनका पर्थिव शव घर आएगा. लक्ष्मण के जज्बे को देख छोटा भाई भी फौज में जाने की तैयारी कर रहा है. खेजड़ला में अपने लाडले लक्ष्मण के शहीद होने का समाचार मिलते ही पूरे गांव में शोक छा गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शहीद के सम्मान में बाजार भी पूरी तरह से बंद कर दिए गए. लक्ष्मण के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई और बहन है. लक्ष्मण के पिता खेती का काम करते हैं. दो साल पहले लक्ष्मण की सगाई जोधपुर जिले के गांव घणामगरा गांव की युवती से की गई थी. साल 2020 में शादी होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी के कारण शादी टाल दी गई थी. अब मार्च 2021 में शादी तय की गई थी. लक्ष्मण ने गोली लगने से थोड़ी देर पहले ही अपने घर पर मां से बात भी की थी. 

Advertisement
Advertisement