राजस्थान के धौलपुर में लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर उसके मामा की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना सदर थाना क्षेत्र के खोरपुरा गांव की है जब मंगलवार रात छत पर सो रही नाबालिग लड़की से पड़ोस के लड़के ने छेड़खानी की . लड़की के शोर मचाते ही परिवारवाले वहां पहुंच गए.सुबह होते ही इस घटना पर पंचायत बैठी और दोनों पक्ष में सुलह भी हो गई.
जब इस बात की जानकारी जब पीड़िता के मामा को लगी तो वो आरोपी लड़के के घर पहुंच गए. उन्होंने घटना का विरोध किया जिसपर मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी लड़के के परिवार ने उन्हें लाठियों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस की मदद से उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.