उत्तर भारत के साथ-साथ राजस्थान में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जैसलमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा था.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पश्चिमी भाग के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस से 44.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. धूल भरी गर्म हवाओं के कारण जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और चूरू में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना जताई है.
-इनपुट भाषा से