राजस्थान के जोधपुर में सोमवार दोपहर MIG-27 विमान हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होने से करीब तीन लोग घायल हो गए हैं.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विमान क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे कूदने में कामयाब रहे.
घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. विमान क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई . घटना की तस्वीरों से साफ हुआ है कि विमान बस्ती वाले इलाके में क्रैश हुआ है. विमान क्रैश होने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
#FirstVisuals MiG 27 aircraft crashes near Jodhpur. Pilot escapes unhurt. 2 houses damaged, no injuries reported. pic.twitter.com/E5pGuEnqP2
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016