scorecardresearch
 

45 साल के शख्स से हुई शादी तो डेढ़ साल बाद भतीजे के साथ भाग गई चाची

जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में नाबालिग धौलपुर से भागने के बाद हरियाणा चली गई. वहीं पर वो अपने प्रेमी भतीजे के साथ एक प्राइवेट नौकरी करने लगी और रहने लगी. नाबालिग मां ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि उसका पति उसकी उम्र से करीब डेढ़ गुना बड़ा है जिसे वह पसंद नहीं करती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धौलपुर में भतीजे के साथ भागी नाबालिग चाची
  • 45 साल के शख्स से शादी होने के बाद नाराज थी नाबालिग

राजस्थान के धौलपुर में एक नाबालिग चाची को कथित तौर अपने ही भतीजे से प्यार हो गया और वो उसके साथ ससुराल से फरार हो गई. युवती एक बच्ची की मां है. अब ससुराल वालों ने महिला थाने में नाबालिग लड़की के खिलाफ भतीजे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की की शादी उसके माता-पिता ने धौलपुर जिले के रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति से करवा दी थी. युवती को 45 साल का पति स्वीकार नहीं था. इसी दौरान ससुराल में वो अपने जेठ के 22 साल के बेटे को दिल दे बैठी और उसके साथ भाग गई. 

ससुराल वालों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग का पता लगाकर उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. बाल कल्याण समिति ने नाबालिग की काउंसिलिंग के बाद उसे सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.

बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग मध्य प्रदेश की रहने वाली है. करीब डेढ़ साल पहले उसके माता-पिता ने मर्जी के खिलाफ धौलपुर जिले के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी. उसके बाद जल्द ही वो एक बेटी की मां भी बन गई. 

Advertisement

काउंसिलिंग के दौरान नाबालिग मां ने बताया कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है और उससे तलाक लेकर अपने माता-पिता के पास रहना चाहती है. समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि फिलहाल नाबालिग को सखी वन स्टॉप में अस्थाई तौर पर रखा गया है.

इसके साथ ही उसके माता-पिता को भी बुलाया गया है. माता-पिता के आने के बाद नाबालिग मां और उसकी एक साल की बेटी के भविष्य को देखते हुए नियमानुसार फैसला लिया जाएगा. 

वहीं भतीजे के साथ भागने वाली नाबालिग के पति ने बीते साल अक्टूबर महीने में महिला थाने में मामला दर्ज कराया था. समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि इसके बाद पुलिस नाबालिग मां को पकड़ने की कोशिश कर रही थी.

काउंसिलिंग के दौरान एक बच्ची की मां ने बताया कि उसने कई सिम खरीदकर अलग-अलग नंबर से बात की और उसे तोड़ दिया. इस वजह से पुलिस उसके लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पा रही थी.  हालांकि पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement