scorecardresearch
 

गुरुकुल में ब्लू फिल्म दिखाकर करता था कुकर्म, देखा तो कर दी हत्या

राजस्थान के पाली में गुरुकुल के एक छात्र के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. गुरुकुल के आचार्य सौरभ सेन को इस मासूम को ब्लू फिल्म दिखाकर कुकर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. सौरभ हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला है और मृतक का मौसेरा भाई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान के पाली में गुरुकुल के एक छात्र के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. गुरुकुल के आचार्य सौरभ सेन को इस मासूम को ब्लू फिल्म दिखाकर कुकर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. सौरभ हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला है और मृतक का मौसेरा भाई है.

जानकारी के मुताबिक, पाली जिले के नया गांव स्थित आर्य समाज के गुरुकुल में छात्र सव्य सांची उर्फ चिंटू (7) की हत्या आचार्य सौरभ सेन ने की थी. इसमें गुरुकल के ही एक छात्र ने उसका साथ दिया था. पुलिस ने बरेली के रहने वाले इस छात्र को भी अपने संरक्षण में ले लिया है.

ब्लू फिल्म दिखाकर करता था कुकर्म
एसपी अनिल टांक ने बताया कि आरोपी सौरभ सेन ब्लू फिल्म दिखाकर एक शिष्य के साथ अनैतिक संबंध बनाता था. 3 जुलाई की रात चिंटू ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. गुनाह का भंडाफोड़ होने के डर से आरोपी ने पहले उसके साथ कुकर्म किया, फिर हत्या कर दी.

आचार्य ने ऐसे रची झूठी कहानी
आरोपी ने अपने एक अन्य शिष्य के साथ मिलकर पहले पत्थरों से उसका सिर फोड़ा फिर चाकू से वार किए. सांस थमने के बाद भी कमीज से उसका गला घोंट दिया. शव बाथरूम के पीछे खेत में फेंक दिया. उसके बाद चिंटू के आश्रम से गायब होने की झूठी कहानी रच दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement