मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक बातें बोलकर विवादों में आई अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर उन्हें जेल में डाला था. उन्होंने अपनी कही हुई बातों पर माफी मांग ली थी, उसके बावजूद पुलिस का कहना था कि हमें ऊपर से काफी प्रेशर आ रहा है.
पायल रोहतगी के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से और उसके ऊपर से भी काफी दबाव है कि हम आप को गिरफ्तार करें. हमारे पास इसके ऑडियो भी मौजूद हैं, जिसको वेरीफाई करने के बाद हम जारी करेंगे.
पायल रोहतगी ने कहा कि उन्होंने जमानत शुक्रवार को लगाई थी. उसके बावजूद शनिवार शाम को उन्हें पकड़ा गया. रविवार को गैरकानूनी रूप से कोटा के थाने में रातभर हिरासत में रखा गया और सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जेल में चार अन्य महिलाओं के साथ वार्ड में रखा गया जो हत्या और ड्रग ट्रैफिकिंग के जुर्म में वहां बंद थीं.
अभिनेत्री ने कहा कि मुझे फर्श पर सुलाया गया और काफी ठंड थी. हमारे पास कोई कपड़ा भी नहीं था. जेल का खाना खाने लायक तो नहीं था, लेकिन किसी तरह से खाना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के विचारों का विरोध करती हैं और करती रहेंगी. उनकी इच्छा है कि वह देश प्रेम से जुड़े मामले पर आगे बढ़ें और बीजेपी इसके लिए उन्हें ठीक लगती है.
उन्होंने कहा कि हमने मथाई की किताब से कुछ अंश लिए थे जिसके बारे में हमें नहीं पता था. जब पता चला कि यह सच नहीं हो सकता है तो इसके लिए माफी भी मांगी थी. मेरा इतना बड़ा अपराध नहीं था कि मुझे जेल में डाल दिया जाए.