scorecardresearch
 

बीफ खिलाने के आरोप में जयपुर का होटल सीज, सड़क पर उतरे मुस्लिम

जयपुर के एक होटल में बीफ खिलाए जाने के आरोपों पर आनन-फानन में होटल सीज किए जाने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए. इनका आरोप है कि साजिश के तहत हंगामा कर दो लोगों से मारपीट की गई और होटल बंद करवाया जबकि मांस चिकन निकला.

Advertisement
X
सड़कों पर उतरे लोग
सड़कों पर उतरे लोग

Advertisement

जयपुर के एक होटल में बीफ खिलाए जाने के आरोपों पर आनन-फानन में होटल सीज किए जाने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए. इनका आरोप है कि साजिश के तहत हंगामा कर दो लोगों से मारपीट की गई और होटल बंद करवाया जबकि मांस चिकन निकला.

खौफ में हैं मुस्लिम समुदाय के लोग
मुस्लिम संगठनों के साथ-साथ एक दर्जन समाजिक संगठनों ने राज्य सरकार को इसके खिलाफ शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया. इन लोगों का आरोप है कि जब सैंपल लिए गए और जांच की रिपोर्ट नहीं आई तो फिर होटल को सीज क्यों किया गया. मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के संयोजक राशिद हसन ने कहा कि यूपी में बीजेपी की जीत और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से मुस्लिम खौफ में हैं. लोग होटल खोलने से डर रहे हैं.

Advertisement

दादरी घटना दोहराने की साजिश
ढाई सौ लोगों के एक नौकर और एक मैनेजर की पिटाई करने और पुलिस को पिटे गए लोगों को ही अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार करने पर सबने आश्चर्य जताया. पीयूसीएल के कविता श्रीवास्तव ने इसे दादरी घटना दोहराने की साजिश बताते हुए चुनाव से पहले समुदाय को बांटनेवाला बताया.

मामले पर जयपुर के मेयर का जवाब
उधर गौ मांस मिलने पर होटल सील करने के अपने व्हाट्स एप मैसेज के वायरल होने के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने कहा कि शहर में चल रहे अवैध होटल हों या फिर बूचड़खाने बंद किए जाएंगे. गौ मांस के अपने आरोपों पर जवाब देने से बचते हुए कहा कि शहर में कहीं भी सार्वजनिक जगह पर मांस नहीं फेंकने दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement