scorecardresearch
 

मिशेल, वाड्रा और कुंभकरण...पढ़ें मोदी के कांग्रेस पर 10 हमले

गौरतलब है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 7 दिसंबर को मतदान होना है. एक सीट पर मतदान प्रत्याशी के निधन होने के कारण नहीं हो पाएगा, राज्य के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को अन्य राज्यों के साथ ही आएंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सुमेरपुर में बुधवार को रैली की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने इस दौरान क्रिश्चियन मिशेल, रॉबर्ट वाड्रा, राहुल गांधी समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा बोले गई कुंभकरण योजना पर भी मजे लिए. पढ़ें सुमेरपुर रैली में कांग्रेस पर मोदी के बड़े हमले...

1. कांग्रेस के नेता कुंभाराम में इनके अध्यक्ष को कुंभकरण दिखाई देता है, ये कुंभकरण के गीत गाते रहते हैं. तो सोते ही रहेंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने एक रैली में कुंभाराम योजना को कुंभकरण योजना कहा था.

2. प्रधानमंत्री ने कहा कि नामदार के रिश्तेदार (रॉबर्ट वाड्रा) ने मुफ्त के भाव में किसानों से जमीन हड़प ली, अशोक गहलोत सरकार के सभी अफसर उनकी सेवा में लग गए. इस दौरान एक फर्जी कंपनी बनाई फिर स्टील कंपनी से सौदा हुआ और सरकार की ओर से मदद की गई. नामदार के रिश्तेदार को 7 गुना पैसा दे दिया गया. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी तो इन्हें सजा मिलना पक्का है.

Advertisement

3. अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा था कि इस डील का एक राजदार हाथ लग गया है, जो दलाली का काम करता था. हिंदुस्तान के नामदारों के दोस्तों को वो कटकी देता था. दुबई से भारत सरकार इन्हें पकड़कर ले आई है, अब ये राजदार राज खोलेगा तो बात बहुत दूर तक जाएगी.

4. पी. चिदंबरम पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि देश के पूर्व गृहमंत्री-वित्त मंत्री रहे और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वालों का खुद का बेटा जेल चला गया. आज बेटा भ्रष्टाचार के मामले में जेल गया और जमानत पर बाहर है. आज वो खुद भी कोर्ट में जाकर अगली तारीख मांगते हैं.

5. PM मोदी बोले किआज एक चायवाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले आया, करोड़ों की हेरा-फेरी में ये लोग जमानत पर बाहर निकले हैं. जो जमानत पर आए हैं उनको क्या राजस्थान दे सकते हैं.

6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नामदार बोलते हैं कि मोदी भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते हैं, लेकिन जिन खबरों को दबा दिया जाए तो समझ लेना की नामदार मुश्किल में हैं. मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ, मैंने गरीबी देखी है. देश की गरीबी के लिए एक परिवार ही जिम्मेदार है. कांग्रेस सिर्फ 'तुम भी लूटो, मैं भी लूटो' का खेल खेलती रही.

Advertisement

7. PM ने रैली में कहा कि कुछ लोगों ने ये भी पूछा कि मोदी की जाति कौन-सी है, कांग्रेस ने चुनाव में जातिवाद का जहर फैलाने का काम किया. कांग्रेस ने कई पाप किए हैं, तो क्या आपका भला कर सकते हैं क्या.

8. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे कह रहे हैं कि अंदरूनी लड़ाई के कारण हम हार रहे हैं. कांग्रेस अब ये सोच रही है कि पराजय का ठीकरा नामदार के सिर पर ना फूटे उसके लिए क्या करें.

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर दम हो तो राहुल गांधी अपनी पार्टी के सभी अध्यक्षों के नाम एक क्रम में बिना कागज लिए बता दें.

10. PM मोदी ने रैली में कहा कि कांग्रेस वाले कहते थे कि राजस्थान में बीजेपी बचेगी नहीं, साफ हो जाएगी. दिल्ली के एयरकंडिशन कमरों में बैठकर प्रदूषण फैला रहे थे. जो लोग 2014 में मोदी को हराना चाहती थी, वो तब निराश हो गए.

''To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable''

Advertisement
Advertisement