प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी अन्य पार्टी कांग्रेस से अधिक जहरीली नहीं हो सकती, क्योंकि वह करीब आधी सदी से उसी पर फल-फूल रही है, जिसे उन्होंने ‘सत्ता का जहर’ कहा था.
सोनिया गांधी ने एक दिन पहले ही कहा था कि बीजेपी जहरीले लोगों की पार्टी है. मोदी ने बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक बार याद करते हुए कहा था कि उनकी मां सोनिया ने सत्ता की तुलना 'जहर' से की थी.
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैडम के शहजादे ने एक बार जयपुर में कहा था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि सत्ता जहर है. उन लोगों ने स्वतंत्रता के बाद देश पर करीब 50 साल तक शासन किया, तो जहर का स्वाद अधिक समय तक किसने चखा...वह कांग्रेस थी. तब (कांग्रेस से) अधिक जहरीला कौन हो सकता है?’
मोदी ने कहा कि राहुल गांधी गरीबी की बात तभी करते हैं, जब मीडिया आसपास होता है. उन्होंने सवाल किया कि राहुल ने अपने घर के पास स्थित झुग्गी में रहने वालों के लिए कुछ भी क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा, ‘शहजादे गरीब और गरीबी की बात करते हैं, लेकिन तभी जब मीडिया आसपास हो. एक साल में दो या तीन बार यह दिखाने के लिए एक फोटोशूट होता है कि वे गरीबी को लेकर चिंतित हैं.’
मोदी ने कहा, ‘दिल्ली में कल लोगों ने मुझे बताया कि राहुल का बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में है और उनके बंगले के पास ही 800 लोगों वाली झुग्गी है, लेकिन वहां पर केवल दो सार्वजनिक शौचालय हैं.’
उन्होंने कहा, ‘800 लोग और मात्र दो शौचालय...एक निवासी को अपनी बारी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन ये सभी चीजें कांग्रेस को दिखाई नहीं देती. उन्हें गरीबी तभी नजर आती है, जब मीडिया होता है. उन्हें अन्य की चिंता नहीं है.’
मोदी ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि लोगों को चुनाव में कांग्रेस को भूल जाना चाहिए, लेकिन उसे माफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि उसने साल 2009 के आम चुनाव के दौरान किया अपना वादा आसानी से भुला दिया, जिसमें उसने कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिन के अंदर वह महंगाई पर काबू पा लेगी.
उन्होंने कहा, ‘पिछले चुनाव से पहले कांग्रेस ने महंगाई को 100 दिन के भीतर कंट्रोल करने का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ? कीमतें आसमान पर चली गईं और आसमान छूती महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘सभी तीन नेताओं- सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने राजस्थान का दौरा किया, लेकिन किसी ने भी महंगाई की बात नहीं की और यह नहीं कहा कि उनकी सरकार ने उसे नियंत्रित करने के लिए क्या किया.’
नरेंद्र मोदी ने गुजरात से सटे जनजाति बहुल क्षेत्र में एक जनसभा में कहा कि जनजातीय समुदाय ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान किया है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन कांग्रेस यह प्रचार करती है कि देश के लिए एक ही परिवार ने सभी बलिदान किए. उन्होंने जनजातीय लोगों के बलिदान को नजरंदाज किया, लेकिन तथ्य यह है कि उन्होंने जो समय महलों में बिताया, वह उनके द्वारा जेलों में बिताए गए समय से अधिक है.’
बीजेपी नेता ने कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी, जिसने आदिवासियों के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित किया और उनके कल्याण के लिए बजट में प्रावधान किया, जबकि कांग्रेस आदिवासियों को मात्र वोटर के रूप में देखती है और उनके बारे में बात तभी करती है, जब चुनाव नजदीक होते हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बांसवाड़ा के मानगढ़ में गोविंद गुरु का एक स्मारक बनाया, जो अब एक पवित्र स्थल बन चुका है. उन्होंने कहा, ‘जलियांवाला बाग नरसंहार जैसी घटना मानगढ़ में हुई. आदिवासियों ने गोविंद गुरु की प्रेरणा से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’