कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में हैं. राजस्थान के अलवर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने राफेल विमान का मुद्दा उठाया और पूछा कि 500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाला, अंदर की बात किसके लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.
#WATCH: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu says in Alwar, Rajasthan, "500 crore ka plane 1600 crore mein? 1100 crore kiski jeb mein dale, andar ki baat kis ke liye thi? Chowkidar ka kutta bhi chor se mil gaya hai." pic.twitter.com/GW6QeAvDkm
— ANI (@ANI) December 1, 2018
सिद्धू के इस विवादित बयान का कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बचाव किया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संवाद के स्तर को पीएम मोदी ने गिराया है. पीएम को सोचना पड़ेगा कि आप कैसा संवाद चाहते हैं.
महारानी महलों में बैठकर राज कर रही हैं
खैरथल में नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि बुलेट ट्रेन जापान से लेकर आए, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए और यहां के लोग सिर्फ पकौड़े बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह जंग किसान की जंग है. वसुंधरा की नीतियों ने राजस्थान को सबसे पिछड़े इलाके का खिताब दिला दिया है. सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है. बिजली-पानी के रेट बढ़ गए और महारानी महलों में बैठकर राज कर रही हैं.
पाकिस्तान यात्रा से शुरू हुआ विवाद
बता दें, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर विवादों में आ गए थे. वहां पर उनकी तस्वीर खालिस्तानी उग्रवादी और हाफिज सईद के करीबी गोपाल सिंह चावला के साथ सामने आई थी. इसके बाद मोदी सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें पाकिस्तानी एजेंज बताया था. इस यात्रा पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सवाल उठाया था और उन्हें वहां जाने से मना किया था.
साथी 10 मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा
बीते शुक्रवार को सिद्धू ने कहा था कि वह अपने कैप्टन राहुल गांधी के कहने पर पाकिस्तान गए. हालांकि, शनिवार को वह अपने बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बुलावे पर गए थे. सिद्धू के कैप्टन वाले बयान से नाराज उनके साथी 10 मंत्रियों ने उनसे इस्तीफे की मांग की है.
'To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable'