देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आई है लेकिन राज्य सरकार किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने राजस्थान के ज्यादातर शहरों में 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया है.
राजस्थान सरकार ने राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर तक रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा.
सरकार के आदेश के बाद अब राज्य में नए साल के अवसर पर किसी तरह की पार्टी का आयोजन नहीं कराया जा सकेगा. और न ही इस दौरान किसी तरह के पटाखे छोड़े जा सकेंगे. आदेश के मुताबिक बाजार 7 बजे तक बंद हो जाएंगे.
इससे पहले राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण नए साल का जश्न मनाने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. गहलोत सरकार का कहना है कि यह कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किया गया है. गहलोत सरकार पहले भी दिवाली में पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा चुकी है.
कर्नाटक में 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि कर्नाटक ने भी अपने यहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. क्रिसमस और नए साल को देखते हुए राज्य सरकार ने कल 24 दिसंबर की रात से 2 जनवरी तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया है. राज्य में यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लागू रहेगी. दूसरी ओर, राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी अपडेट के अनुसार, राज्य में आज कोरोना के 992 नए केस सामने आए और इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान राजस्थान में 937 मरीज ठीक भी हुए हैं.
Rajasthan reported 992 new #COVID19 cases, 8 deaths and 937 recoveries/discharges today.
— ANI (@ANI) December 23, 2020
Total cases: 3,01,708
Death toll: 2,642
Total recoveries/discharges: 2,87,418
Active cases: 1,736 pic.twitter.com/NOWF5Oe5Gk
राजस्थान में कोरोना के कुल 3,01,708 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 2,642 लोगों की मौत हो गई. 3,01,708 मरीजों में 2,87,418 लोग रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1,736 एक्टिव केस हैं.