scorecardresearch
 

वसुंधरा के बचाव में उतरे नितिन गडकरी, जयपुर में की मुलाकात

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी ललित मोदी की मदद कर विवादों में फंसी वसुंधरा राजे से सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात जयपुर में सीएम आवास पर हुई है.

Advertisement
X
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी ललित मोदी की मदद कर विवादों में फंसी वसुंधरा राजे से सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुलाकात की है. गडकरी ने कहा कि वसुंधरा के खि‍लाफ सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गडकरी जोधपुर में NHAI के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात इसी सिलसिले में है, लेकिन समझा जा रहा है कि ललित मोदी विवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है. जबकि बैठक के ठीक बाद नितिन गडकरी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजे पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

वसुंधरा राजे का बचाव
इससे पहले बीजेपी ने शुक्रवार को ही मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वसुंधरा राजे का बचाव किया और ललित मोदी विवाद में राजे या विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे से इनकार किया. जबकि कांग्रेस उनके पद न छोड़ने पर संसद के मानसून सत्र को बाधित करने की धमकी दी है.

बीजेपी का बचाव ऐसे समय आया, जब राजे ने पंजाब के आनंदपुर साहिब की अपनी यात्रा रद्द कर दी. दिलचस्प है कि इस यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे की मुलाकात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से होने वाली थी.

Advertisement
Advertisement