जयपुर के काफी एटीएम में रुपया नहीं है. 'आज तक' की टीम ने तमाम बैंकों के करीब 30 एटीएम की पड़ताल की तो किसी में भी रुपये नहीं मिले. लोग सड़कों पर बाइक और कार लेकर भटक रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंकों के एटीएम खाली मिले . कल रविवार का दिन है और लोग परेशान हैं कि दो दिन बिना पैसे के कैसे रहेंगे.
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम पर खड़े शैलेश का कहना था कि सुबह से 10 एटीएम घूम लिया , होस्टल में पैसे देने हैं, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा. एक महिला ने बताया कि पिछले तीन दिन से आ रही हूं, अब तो घर चलाने के भी पैसे पास नहीं हैं. कई जगहों पर तो बैंक में भी 12 बजते-बजते नोटिस लगा दिया जाता है कि कैश नहीं है. बैंकों का कहना है कि उन्हें आरबीआई से पैसे नहीं मिल रहे हैं. इतने कम पैसे मिलते हैं कि दोपहर होते-होते खत्म हो जाते हैं.