देश में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है. टीकाकरण अभियान के पहले दिन देश में 1.91 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. इस बीच राजस्थान से जानकारी सामने आई है कि वहां अब गुरुवार और रविवार को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. राजस्थान में हफ्ते के सिर्फ 4 दिनों में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि सूबे में हफ्ते में अधिकतम चार दिन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तय किया गया है कि राजस्थान में गुरुवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाशों पर कोई टीकाकरण नहीं होगा.
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी डॉक्टर रघुराज सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, "राजस्थान में सप्ताह में अधिकतम चार दिन टीकाकरण होगा. यह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के ही मुताबिक है. राज्यों को उसमें बदलाव करने की अनुमति दी गई है."
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले दिन राजस्थान में कुल 12558 लोगों को कोरोना वैक्शीन की पहली डोज लगाई गई. हालांकि शनिवार को राज्य में 16613 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था.
देखें: आजतक LIVE TV
राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या जयपुर से थी जहां शनिवार को 1303 लोगों ने टीका लगवाया. इसकी तुलना में, जोधपुर में 908, अजमेर में 700 और अलवर में 670 लोगों ने शनिवार को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, कोविड- 19 टीकाकरण के पहले दिन राज्य के नौ जिलों में टीकाकरण (AEFI) के बाद प्रतिकूल घटना के 21 मामले सामने आए. उसमें से एईएफआई के 5 मामले अलवर से, 4 बाड़मेर से और 3 राज्य की राजधानी जयपुर से सामने आए. राज्य में सामने आए एईएफआई के सभी 21 मामले हल्के-फुल्के लक्षणों वाले थे जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी.