जोधपुर पुलिस आसाराम को सरेंडर करने के लिए अब और अतिरिक्त समय नहीं देगी. साथ ही पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात ही एक टीम भोपाल जाएगी.
जोधपुर के डीसीपी अजय लांबा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिना जांच के आसाराम को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. लांबा ने कहा कि आसाराम के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत हैं.
जोधपुर पुलिस ने कहा कि आसाराम जहां जाएंगे, वहां हम अपनी टीम को भेजेंगे. एक सवाल के जवाब में डीसीपी लांबा ने कहा कि उम्र के आधार पर आसाराम को अतिरिक्त समय दिया गया था.
गौरतलब है कि 16 वर्षीय लड़की द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत किए जाने के संदर्भ में उन्हें जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश होना है. आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम में मंगलवार को नोटिस भेज कर उन्हें जोधपुर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए 30 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा गया था.
लड़की ने राजस्थान के जोधपुर शहर में आसाराम द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस से 20 अगस्त को की थी. आसाराम हालांकि, इन आरोपों का खंडन कर रहे हैं.
पीड़ित लड़की आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में पढ़ती है और लड़कियों के छात्रावास में रहती है. पुलिस ने होस्टल की वार्डन शिल्पी, होस्टल सेवक केशव और आसाराम के केयरटेकर शिवा को पूछताछ के लिए समन भेजा है. हालांकि, अभी कोई पेश नहीं हुआ है.