जयपुर पुलिस ने जोधपुर जिले के बालेसर में छह साल पहले ओरियन्टल बैंक में हुई छह लाख रुपये की डकैती के आरोपी नंद किशोर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 अगस्त 2008 को बैंक के चौकीदार को रात के समय अज्ञात बदमाशों ने अवैध देशी कट्टा दिखाकर उसके हाथ पैर बांध दिए और बैंक की तिजोरी काटकर 6 लाख रुपये लूट ले गए.
उन्होंने बताया कि लूटपाट में शामिल जगदीश, प्रेम सिंह, पूरणाराम, सवाई सिंह, दारा सिंह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि नंद किशोर फरार चल रहा था.
जयपुर पुलिस ने नंद किशोर की गिरफ्तारी की सूचना जोधपुर ग्रामीण पुलिस को दे दी है.