राजस्थान के झुंझुनूं से मानवता को शर्मशार कर देने वाली खबर आई है. जिस दिन भारत सरकार ने केवल बुजुर्गों के लिए अलग से बैंक से पैसा लेने की सुविधा रखी थी, उसी दिन कतार में खड़ा 70 साल का बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़ा और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
झंझनू के पिलानी कस्बे में सेंटल इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटयूट परिसर में स्थित स्टेट बैंक और बीकानेर एंड जयपुर बैंक के बाहर नोट लेने आए एक वरिष्ठ नागरिक ने कतार में लगने के बाद वहीं पर दम तोड दिया. प्रत्यक्षदर्शी तुलसीराम ने बताया कि बनगोठड़ी निवासी बुजुर्ग रतनाराम रुपये लेने के लिए बैंक की लगी हुई कतार में खड़ा था. काफी देर बाद नंबर नहीं आया तो अचानक वह बेहोश होकर गिर गया. लोगों ने बैंक प्रबंधन को सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बैंक गार्ड ने उसे पानी पिलाने की कोशिश की मगर वो पानी नहीं पी सका.
लोगों ने बताया कि रतनाराम बेहोश होने के बाद वहीं पर पड़ा रहा और लोग कतार में अपने पैसे लेने के लिए आगे बढ़ते रहे. हालांकि वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि सबने बैंक मैनेजर को सूचना दी, लेकिन बैंक प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया और तब तक रतनाराम ने दम तोड दिया. वहीं बैक मैनेजर सीरी परीसर ने बताया कि कोई लापरवाही नहीं हुई है. सूचना आते ही उन्होने एम्बूलेंस को सूचना दे दी थी. पुलिस ने परिजनों को सूचित किया लेकिन घरवालों की नाराजगी की वजह से 12 घंटे बाद ही पोस्टमार्टम हो पाया. मृतक के परिजन ने बताया कि इसी बैंक में उनका खाता था और वो जरूरत के लिए पैसे निकालने आए थे. पहले से बीमार थे और इलाज के लिए भी पैसे चाहिए थे.