scorecardresearch
 

सबसे बुजुर्ग शेर के ट्यूमर का ऑपरेशन सफल

जयपुर के नाहरगढ़ बचाव केंद्र में जानवरों के डॉक्टरों के एक दल ने पंडित नामक 26 वर्षीय शेर की दाईं आंख के ट्यूमर का सफल आपरेशन किया.

Advertisement
X
जयपुर, राजस्थान
जयपुर, राजस्थान

जयपुर के नाहरगढ़ बचाव केंद्र में जानवरों के डॉक्टरों के एक दल ने पंडित नामक 26 वर्षीय शेर की दाईं आंख के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया.

Advertisement

जयपुर चिड़ियाघर के डॉक्टर डॉ अरविन्द माथुर ने अपने दो सहयोगी डॉक्टरों की मदद से आपरेशन कर पंडित की दाई आंख के ऊपर से करीब 120 ग्राम का ट्यूमर निकाला. टयूमर को जांच के लिए इंडियन वेटेनरी संस्थान बरेली भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि ट्यूमर के कारण यह आंख पूरी तरह से बंद होने और लगातार पानी गिरने की वजह से इस आंख से दिखना बंद हो गया था.

माथुर के अनुसार पंडित नामक शेर को वर्ष 2005 में नटराज सर्कस से जयपुर लाकर नाहरगढ़ बचाव केंद्र में रखा गया था.

Advertisement
Advertisement