scorecardresearch
 

बाड़मेर में सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार, पाकिस्तान जाने की था फिराक में

भारत- पाकिस्तान सीमा पर, पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए एक चीनी नागरिक के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर के रामसर थाना पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए एक निजी बस में चीनी नागरिक को पाकिस्तान सीमा पर मुनाबाओ जाने की फिराक में पकड़ा है.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर चीनी नागरिक को पकड़ा
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर चीनी नागरिक को पकड़ा

Advertisement

भारत- पाकिस्तान सीमा पर, पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए एक चीनी नागरिक के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर के रामसर थाना पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए एक निजी बस में चीनी नागरिक को पाकिस्तान सीमा पर मुनाबाओ जाने की फिराक में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस चीनी नागरिक के पास भारत और पाकिस्तान का वीजा था.

गुप्त सूचना के आधार पर चीनी नागरिक को पकड़ा
अभी ये समझ नहीं आया है कि ये प्रतिबंधित नेशनल हाइवे संख्या 15 के पश्चिम में क्यों और कैसे पहुंचा है. चीन का ये नागरिक जब निजी बस से मुनाबाओं की तरफ जा रहा था तभी किसी ने सूचना खूफिया विभाग को दी जिसकी सूचना रामसर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद रामसर थाना पुलिस के एसएचओ कमल किशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस पर दबिश देकर इस चीनी नागरिक को हिरासत में लिया.

Advertisement

चीनी नागरिक से पुछताछ जारी है
तलाशी के दौरान इस चीनी नागरिक के पास भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की वीजा पाए गए. चीनी नागरिक नाम एक्स यु युतिन बताया जा रहा है पुलिस इस नागरिक को हिरासत में लेकर गंभीरता से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement